6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद मछुआरों व पुलिस की मदद से निकाला गया शव बाहर
दोस्तों के साथ घूमने तालाब के नजदीक गया था शख्स
हत्या या आत्महत्या पड़ताल में जुटी पुलिस
चतरा (झारखंड) : शहर के विकास भवन इलाके में स्थित हरलाल तालाब से पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद डूबे युवक का शव बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या किया है इसका खुलासा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद करने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी, उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। दरअसल बताते हैं कि शहर के दिभा मोहल्ला निवासी रामस्वरूप भुइया एक दिन पूर्व साप्ताहिक बाजार में घूमने दोस्तों के साथ तालाब के नजदीक गया था। जिसके बाद से वह लापता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस शक के आधार पर उसकी तलाश तालाब में स्थानीय मछुआरों के सहयोग से कर रही थी। जिसे आज तकरीबन 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद शख्स के बॉडी को तालाब से बाहर निकाला गया।