धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) महंगाई की मार से बेदम धनबाद कोयलांचल में इन दिनों पोल्ट्री फार्म वाले मुर्गा ने भी आफत ला दी है. मुर्गे के दानों की कीमतों ने इसकी कीमतों को भी काफी बढ़ा दिया है.जो मुर्ग़ा 100 से 140 रु तक बिकता था, वही मुर्ग़ा 220 से 250 रु में बिक रहा। इसकी कीमत 300 से भी अधिक जाने का अनुमान है।वहीं अण्डा भी 80 रु दर्जन में बिक रहा।जिसके कारण छोटे छोटे होटल वाले जो कि लॉकडाउन की मार से अभी उबरे भी नहीं पाये थे की अचानक मुर्ग़ा और अण्डा के दामों में बढ़ोत्तरी से त्रस्त हो गए हैं।वहीं मध्यम वर्गीय परिवारों का कहना है की हमारे घरों में मेहमान आने पर जो आधा एक किलो मुर्ग़ा ला के हम उनका जो अतिथि सत्कार करते थे अब वो भी नामुमकिन सा लग रहा है । मुर्गा की कीमतों में भारी उछाल के बाद छोटे -छोटे मुर्गा व्यवसायियों ने अपनी दुकाने बंद कर दी है. इधर मुर्गा प्रेमियों ने भी अपना मुंह मोड़ लिया है और मुर्गा दुकानों की ओर तांकना – झांकना भी बंद कर दिया है।