राजनांदगांव/छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव में छात्र युवा मंच व्दारा आज कलेक्ट्रेट के सामने अनोखा प्रदर्शन करते हुए छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु ने कहा कि वर्षों से जिला चिकित्सालय शहर के मध्य स्थित है, जहां आम नागरिक को सरलता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो पाता है। जिले को पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान विधायक डॉ रमन सिंह के द्वारा मेडिकल कॉलेज का सौगात बेहतर चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि के लिए राजनांदगांव जिले को प्राप्त हुआ था। मेडिकल कॉलेज की स्वयं की बिल्डिंग, संसाधन न होने के कारण मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय में संचालित हो रही थी। वर्तमान आदेश में मेडिकल कॉलेज को पेंड्री में स्थानांतरित किया जा रहा है जिसके साथ जिला चिकित्सालय को भी स्थानांतरित किया ,जो कि जन हित में नहीं है। कलेक्टर महोदय को आग्रह करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय के अस्तित्व को बचाने और आम जन के बेहतर चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान रखते हुए जिला चिकित्सालय को पेड्री स्थानांतरित न किया जाए । और जिला चिकित्सालय को उसके मूल स्थान पर ही संचालित करने को लेकर छात्र छात्र युवा मंच व्दारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपे है।