.लोयाबाद/ धनबाद जिलाध्यक्ष सदानन्द महतो उर्फ मंटू महतो ने आवासीय कार्यालय लोयाबाद एकड़ा बस्ती में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर कहें कि BCCL द्वारा केन्दुआ करकेन्द के लोगों को नोटिस देकर अग्निप्रभावित भू धसान का हवाला देकर तुरन्त इस क्षेत्र को खाली करने को कह रहा है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए धनबाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में सैकड़ो परिवार 60-70 वर्षो से लेकर 100 वर्षो से भी पहले रह रहे है और लोगो लाखों-लाख करोड़ो का व्यवसाय भी वर्षो पहले से रह रहा है यह क्षेत्र व्यावसायिक मंडी भी है। पहले BCCLतय करें कि किस नीती के तहत इस क्षेत्र के लोगो को हटाना चाहती है BCCL नीती स्पष्ट करें चूंकि धनबाद जिला में हजारों-हजार गांव घर आज टापू बनाकर छोड दिया गया है वहाँ पर लोग मूलभूत समस्याओ बंद कर दी गई है या छीन लिया गया है लोग ऊचित मुआवजा के आस में वहाँ जीवन मृत्यू और मुआवजा और अन्य मूलभूत सुविधायें दे फिर इतनी बड़ी और इतनी पुरानी शहर विस्थापित करने का सोचे। जरेडा (झरिया पूर्व विकास प्राधिकार)के तहत जीन गाॅव, मुहल्ला घौड़ा शहर बाजार को उजाडा गया और उन लोगो को बसाया गया पहले BCCL उन्के आज के हालात की भी जरा समिक्षा करें कि कैसे लोग वहाँ रह रहे है और अपना जीवन यापन कर रहे है। बत से बत्तर हालात में लोग है। आगे कहा दूसरी बात यह है कि BCCL नगर निगम क्षेत्र के विकास में किसी तरह की भी अपनी सहभागिता नही देना चाहती है, सिर्फ इस क्षेत्र में अवैध तरीके से दोहन कर प्रदुषण, विकास कार्यो को अवरूध एवम जन उपयोगी कार्य में रूची नही रखना रोजगार एवम रचनात्मक कार्य से भी अपना पल्ला झाड ले रहा है। नगर निगम क्षेत्र के विकास में BCCL अपनी सहभागिता क्यो नही देना चाहती है पुनः आगे कहा कि नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के लोग लंबे समय से गांव को निगम से बाहर करने को आन्दोलन पीछली सरकार के समय से चला रहे थे फिर भी शीर्ष एव अगुआ नेतागण अब बताये कि कब इस सरकार में कब तक निगम से वह सभी गांव अलग होगे सम्मेलन में उपस्थित केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी, केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, वंशराज कुशवाहा, नगर अध्यक्ष जितू पासवान, महानगर सचिव दिलीप सिंह, नगर सचिव छोटे सिन्हा, ईजराईल,अमर पासवान, भोला यादव, लखन राम,राजकुमार रजवार, सुदामा पासवान, संतोष पासवान, संतोष महतो, जलाल अंसारी विनोद पासवान, एवम संतोष कुशवाहा उपस्थित थे