बंगाल बराकर मैं पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत के बाद पथराव तथा आगजनी और तोड़फोड़ किया गया

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बराकर फांड़ी के पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के बाद बराकर रणक्षेत्र बन गया. आरोपी की मौत पर लोग भड़क गए. आरोप है कि पुलिस ने सोमवार की रात इलाके से एक युवक को हिरासत में ले लिया. मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई. क्षेत्र में खबर फैलने के बाद बराकर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
आक्रोशित भीड़ ने बराकर पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की. पुलिस के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि देखते देखते बराकर की सभी दुकानें बन्द हो गईं. बाजार में सन्नाटा पसर गया. इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
बराकर निवासियों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि अरमान खान नाम के युवक को सोमवार रात बराकर पुलिस ने हिरासत में लिया था.

अरमान के परिजन मंगलवार सुबह चौकी पहुंचे तो पता चला कि वह बीमार पड़ गया है और उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां जाकर पता चलता है कि अरमान की मौत हो गई है. इसके बाद स्थिति विस्फोटक हो गई.
बराकर निवासी सिकंदर अंसारी ने शिकायत की, “मुझे नहीं पता कि अरमान खान के नाम पर क्या मामला था.” सुबह मैंने सुना कि पुलिस उसे उठाकर ले गई और मार डाला. फाड़ी प्रभारी भगवान हैं क्या? हम न्याय चाहते हैं. वह गरीब परिवार से था. उसके पिता गद्दी मिस्त्री हैं. उनका परिवार कैसे चलेगा?

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *