धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त से मिलकर पत्र और अमन सोसाइटी का बदहाली का तसवीर के माध्यम से समस्या से अवगत कराया। जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने तुरंत समस्याओं का निदान करने का आदेश देते हुए दूरभाष के माध्यम से उस क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर गौतम कुमार को मापी कर रिपोर्ट देने का आदेश दिए। इस मौके पर रवीन्द्र वर्मा ने कहा की नगर आयुक्त ने अमन सोसाइटी के समस्याओं को लेकर जितनी गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते निर्देश दिया है आशा है बहुत जल्द अमन सोसाइटी में रह रहे लोगों का समस्या का समाधान होगा। त्वरित करवाई करने के लिए नगर आयुक्त महोदय का धन्यवाद देता हूँ। जब तक समस्या का समाधान नही हो जाता है ईमानदारी पूर्वक हमारा प्रयास जारी रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में नगर कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कुमार कक्कू, इमरान खान, फाहियान अहमद, भास्कर झा शामिल थे। मापी के दौरान स्थानीय इसराइल सेख, शमीम हुसैन, मो.अमजद खान, आसिफ सेख, मो. शमशेर आलम, मकसूद मिया, नसरूद्दीन अंसारी, इरफान अंसारी, रिज़वान खान, सफदर खान, अख्तर हुसैन, मो. अरसद रज़ा, मो. सज्जाद अंसारी, मो. कमरूद्दीन, मो.तैय्यब, मो. फ़िरोज़, मो. सराजूद्दीन अंसारी, मो. कयसर, मो. जावेद, इम्तियाज खान, फैय्याज अंसारी, अब्दुल कद्दुस, साजिद, राशिद खान, महफूज़, मो. फाइयांन अहमद, इमरान खान, मो. एजाज अहमद आदि उपस्थित थे