धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनबाद के ग्रामीण इलाका बलियापुर 18 वर्षीय दलित युवती के साथ पड़ोस के ही गांव के लड़के दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बलियापुर थाना क्षेत्र के बी टाइप ऑफिसर कॉलोनी के रहने वाली 18 वर्षीय युवती शौच के लिए जंगल में गई थी. तभी अचानक पीछे से आशीष कुमार सिंह नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं उसका भाई वहां पहुंचा.
पीड़िता के भाई स्थानीय लोगों के साथ जंगल में गया तो युवती निरवसत्र होकर पड़ी थी. जिसके बाद उसे घर ले जाया गया. वहीं घटनास्थल से आरोपी युवक को भी पकड़ा गया. जिसके पुलिस को सौंप दिया गया.
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पकड़ा गया युवक पड़ोस के गांव सुदामडिह के रहने वाला बताया जा रहा है. जो ऑटो चालक है. पहले भी आरोपी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगे थे.