भाग्य दर्पण ने किया मेडिसिन किट का वितरण

0 Comments

गम्हरिया। सामाजिक संस्था भाग्य दर्पण की ओर से गम्हरिया थाना में मेडिसिन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था की अध्यक्ष मंजरी मिश्रा ने की। इस अवसर पर थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने लोगों के बीच सैनिटाइजर, मास्क व फेसशील्ड प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अब इस तरह की चीजें सार्वजनिक जीवन में जरूरत में शामिल हो गया है। कोरोना से बचाव का प्रथम पाठ इसके उपयोग से पूर्ण होता है। श्रीमती मिश्रा कहा कि कोरोना योद्धाओं के लिए संस्थान की ओर से कई कार्य किये जा रहे हैं। प्रशासन के लोगों का भी मनोबल बढ़ाने का काम किया गया है, जो अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों की हिफाजत में लगे रहते हैं। इस मौके पर रामकी देवी, पिंकी देवी, रीना देवी, रीता देवी, पुनीता मिश्रा, हिमांशु, मनीष, शिवम, उदय, गुडडू, सुशील मिश्रा, निरंजन, सुधीर आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *