धनबाद में एक बार फिर अवैध कोयले की कारोबार को लेकर आपसी रंजिश में चली गोली

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) एक बार फिर कोयले के अवैध कारोबार को लेकर गोली चली है. झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी पांच नंबर में अवैध कोयला डिपो के पास स्थानीय युवक अखिलेश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. परघाबाद के रहने वाले मुकेश हाड़ी और उसके समर्थकों ने पुरानी रंजिश को लेकर दो राउंड फायरिंग की. लेकिन अखिलेश इस हमले में बाल-बाल बच गया.

घटना की सूचना मिलने पर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी राजदेब सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया. घटना के वक्त युवक के पिता अशोक सोनार बक्सा बनाने बाहर गए थे मां आशा देवी घर पर थी. अखिलेश मां आशा देवी ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व शनिवार से ही घर के मोबाइल फोन पर गाली गलौज और आपत्तिजनक मैसेज आ रहे हैं. शनिवार को ही छोटा पुत्र शैलेश कुमार के साथ पाथरडीह पानी टंकी के पास मारपीट किया गया था. घटना के बाद बड़ा पुत्र अखिलेश कुमार जाकर विरोध किया था. शनिवार को संध्या 5 बजे परघाबाद के युवक मुकेश अपने सहयोगी पवन कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और अखिलेश फर फायरिंग कर दी. स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों युवक फरार हो गए.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *