सरगुजा/(संवाददाता : अभिषेक शावल) अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 50 हजार रुपए लेने का मामला सामने आया है..दरसअल सूरजपुर जिले के महेशपुर गांव की रहने वाली सोमारी बाई के भतीजे की साँप काटने से मृत्यु सूरजपुर अस्पताल में हो गई थी..जिसे पोस्टमार्टम के लिए अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था..जहा डॉक्टर के माध्यम से पोस्टमार्टम किया गया..लेकिन पीड़िता की शिकायत यह रही कि एक महीने बीत जाने के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही दिया जा रहा था..बार बार रुपए की मांग की जा रही थी..लेकिन पीड़िता के पास रुपए नही होने की वजह से जैसे तैसे 2000 रुपए दिए थे..फिर भी डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही दिया गया है..इधर पोस्टमार्टम डॉक्टर ने अपने सफाई में कहा कि हमने कोई रुपए की डिमांड नही किया गया है..वही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए रुपए मांगे जा रहे है तो यह समाज में एक विकृति स्वरूप है..लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और वार्ड बॉय की पारश्रमिक बढ़ाया गया है..अगर इस तरह से रुपए मांगे जा रहे है तो इस पर जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।