वीकेंड लॉक डाउन में मिठाई बेचना पड़ा मंहगा, एसडीओ ने दिया नोटिस

0 Comments

गम्हरिया। वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लाल बिल्डिंग से सटे बंगाल स्वीट्स नामक होटल संचालक को मिठाई बेचना महंगा पड़ गया। रविवार को कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर होटल एवं दूकान खोल व्यवसाय जारी रखने की सूचना मिलते ही नगर निगम एवं आदित्यपुर थाना पुलिस की ओर से जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल को बंद कराया गया, वहीं एसडीओ ने नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बताया गया कि वीकेंड लॉक डाउन में होटल संचालक द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए होटल से मिठाई बेची जा रही थी। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने एवं ईसकी शिकायत मिलते ही एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने प्रबंधन को नोटिस जारी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। इसके साथ ही नोटिस में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर, एसडीओ की इस त्वरित कार्रवाई के बाद बाजार में चोरी छिपे खुली अन्य दुकानें भी धड़ाधड़ बंद हो गयी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *