धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) विनोद झा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी आनंद वर्धन उर्फ मंटू कश्यप की जेल में मौत हो गयी. पुलिस ने 28 जून को मंटू कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल सिपाही के अनुसार उसने पेट में दर्द की शिकायत की थी. उसे अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंटू की मौत से जेल प्रबंधन पर सवालिया निशान लग रहा है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़ गत 24 फरवरी 2021 को विनोद झा की हत्या मंटू और उसके साथियों ने की थी. चिरकुंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मगर, मुख्य साजिशकर्ता मिंटू कश्यप और उसकी महिला मित्र और महिला का पुत्र फरार चल रहे थे.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 28 जून को तीनों को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह पैसे का लेनदेन बताया गया था. मंटू की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. वह पहले भी जेल जा चुका है.