मैं हूं भूली मैं यहां बहुत कुछ सहन करती हूं हमारे यहां अक्सर अंधकार छाई रहती हैं मुझे देखने वाला कोई नहीं है सभी अपनी अपनी राजनीतिक की रोटी सकते हैं

0 Comments

बारिश में आ जाता है नाली का पानी, इसलिए घर छोड़ तलाशते नया ठिकाना

भूली /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) अब क्या बताएं, बारिश में हमारे घरों में नाली का पानी घुस जाता है। उस वक्त जरूरी सामान लेकर दूसरी जगहों पर ठिकाना ढूंढ़ते हैं। यह कहना है वार्ड 16 के लोगों का। एक दशक पहले पंचायत से कटकर भूली बस्ती निगम से जुड़ा था। 10 साल बाद आज पंचायत से भी बदतर स्थिति है। लोग कहते हैं जरूरी सुविधाएं छोड़िए, यहां तो बिजली भी बांस-बल्ली के सहारे जलती है। वार्ड के 90 फीसद हिस्से में निगम ने जलापूर्ति पाइन लाइन का विस्तार नहीं किया है। पंचवटी नगर की बात करें तो यहां स्थिति बदतर है। हलकी बारिश में ही जलजमाव से मेन रोड तालाब में तब्दील हो जाता है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से परेशानी और बढ़ जाती है। शक्ति मार्केट भूली में

बाल्मीकि नगर के आसपास कचरे का ढेर

कारोबार का मुख्य केंद्र है। पर यहां भी स्ट्रीट लाइट नहीं है। बाल्मीकि नगर के आसपास कचरे का ढेर लगा है।

तकरीबन 40 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, आम बागान, बीएल कॉलोनी, सी ब्लॉक मुर्गी पट्टी, पंचवटी नगर, भूली बस्ती, सात टोला, महतो टोला, रवानी टोला, बाल्मीकि नगर एव शक्ति मार्केट आते हैं।

वार्ड की प्रमुख समस्याएं

समाजसेवी दीपक महतो

समाजसेवी दीपक महतो का कहना है

वार्ड में युवाओं के खेलने और बुजुर्ग के टहलने को पार्क नहीं, पानी के लिए जल मीनार तैयार पर कनेक्शन नहीं , भूली बस्ती और पंचवटी नगर में डस्टबिन नहीं ,नाली नहीं होने से घरों में घुस जाता है बारिश का पानी कूड़ा कचरा की समस्या है। पेयजल समस्या का भी समाधान नहीं ढूंढ़ा गया है। बरसात में तो हमलोग को घर छोड़ कर दूसरे जगह जाना पड़ता है।

10 वर्षो से भूली बस्ती के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। और सबसे बड़ी भूली की मुद्दा बिजली को लेकर है जो आज तक बिजली की व्यवस्था दो से तीन ही घंटा दी जाती हैं ना भूली में बच्चों के खेलने के लिए पार्क है और ना ही बुजुर्गों के लिए और माता बहनों के लिए एक अच्छी ग्राउंड नहीं है सारी व्यवस्था चरमराई हुई है पूरे भूली क्षेत्र में खेलने के लिए पार्क की आवश्यकता है। मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए।

नाली नहीं होने के कारण घर का पानी रोड पर बहता है। सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है।
रोड नहीं बना है। नाली नहीं रहने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है।स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से भी बहुत परेशानी होती है।
थोड़ी से बारिश में घर में पानी आता है।

समाजसेवी अरुण मंडल

वहीं समाजसेवी अरुण मंडल का कहना है

भूली के अंतर्गत पंचवटी नगर यहां काफी दिनों से टूटी फूटी सड़क है वहीं बरसात के मौसम में सड़क पर कॉफी जलजमाव भी देखने को मिलता है इस स्थिति में वहां के स्थानीय अपने घरों से निकलने में काफी मशक्कत करना पड़ता है जलजमाव की स्थिति आप देख सकते हैं यहां कितने जनप्रतिनिधि आए और बड़े-बड़े खोखले वादे करके चले गए न हीं यहां की स्थिति ठीक की गई और ना ही कोई सुनवाई हुई अब इस स्थिति से काफी चिंतित हूं

कांग्रेस जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि

कांग्रेश के जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि का कहना है

भूली में सड़क पानी तथा बिजली की व्यवस्था काफी चरमराई हुई है बिजली यहां 12- 12 घंटा गुल रहती है तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई बिल्कुल नहीं हो पाती है वही साफ सफाई के मामले में नगर निगम और से कुछ हूं कर्मचारी दी गई है जिससे साफ सफाई भी बिल्कुल नहीं होती है साफ सफाई के नाम पर मेन रोड सड़क पर ही की जाती है यह जनप्रतिनिधि की दिखावा तथा आसपास के क्षेत्रों में अक्सर आपको गंदगी दिखेगी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *