धनबाद / धनबाद की पावन धरा पर पुरी पीठाधीश्वर श्री जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज जी का आज आगमन हुआ, बड़ी संख्या में बाघमारा विधायक ढुलू महतो जी के समर्थक उनका अभिनंदन करने धनबाद स्टेशन पहुँचे। सारे समर्थक उनको लेकर एक विशाल काफिले के रूप में धनबाद से चिटाही धाम के लिए निकले। पूरा रास्ता “जय श्री राम” व “शंकराचार्य जी की जय” के नारों से गूंजता रहा। चिटाही धाम में शंकराचार्य जी बाघमारा विधायक श्री ढुलू महतो जी के निवास पहुँचे जहाँ विधायक जी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी जी उनकी माताजी सहित परिवार के सभी सदस्यों ने शंकराचार्य जी की आरती कर वंदना की व अभिनंदन किया।
Categories: