धनबाद। ईस्ट बसूरिया ओ पी अंतर्गत बड़की बौआ स्थित डी नोबली स्कूल के द्वारा सरकारी भूमि के अतिक्रमण को लेकर धनबाद एस डी एम सुरेंद्र कुमार व बाघमारा सी ओ राजेश कुमार के नेतृत्व में डिनोबली स्कूल के चार दिवारी को जेसीबी मशीन के सहायता से तोड़ा गया।
झारखंड विधानसभा में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने डिनोबली प्रबंधक द्वारा सरकारी जमीन के अतिक्रमण को लेकर सवाल उठाया था। जिसके आलोक में जमीन की नापी कर तीन एकड़ सात डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण बताया गया था। विधानसभा में उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया था।
सरकारी आदेश के बाद ही धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार व बाघमारा सीओ राजेश कुमार के उपस्तिथि में डिनोबली स्कूल के चारदीवारी को तोड़ा गया।
वही डिनोबली स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि हमने गांव वालों से जमीन खरीदी थी। उक्त जमीन का म्यूटेशन नही हुआ था। हमे नही पता था कि यह जमीन सरकारी नापी की है। सरकार के आदेश पर उक्त भूमि पर खड़ा दीवार को तोड़ा गया है। हमने कोई जालसाजी नही की है।