सराईकेला / नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी श्री अरवा राजकमल ने कहा अपने सुख-चैन का त्याग कर, निस्वार्थ भावना से दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों क़े जज्बे को सलाम। उन्होंने कहा वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। हमें स्वास्थ्य रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है।
उपायुक्त ने कहा चिकित्सकों की हमारे जीवन में अहम योगदान है। चिकित्सक अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों स्वास्थ्य एवं उनकी जान की भलाई क़े लिए काम करतें है। उपायुक्त ने कहा आज कोरोना संकट में हमारे लिए अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना जिस तरह चिकित्सक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वो समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा की आज दिनांक 1 जुलाई यानि डॉक्टर्स डे पर अपने आसपास के डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद और अभिवादन करें। उपायुक्त ने कहा डॉक्टर की हमारे जीवन में अहम भूमिका होती हैं उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए ऐसा करें।
उपायुक्त ने कहा भारत में डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1991 में की गई थी। तब से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र राय को सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। डॉ. राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उनके जन्म दिवस को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। जिसका एकमात्र उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान और कार्यों की सराहना करना और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हैं।