सिंदरी /धनबाद/(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से कोयला का उत्पादन और डिस्पैच फिर से शुरू हो गया। सेल के कार्यपालक निदेशक कोलियरी डिवीजन इंचार्ज केएलएस राव और कार्यपालक निदेशक कोलियरी बीके तिवारी ने कोयला उत्पादन कार्य का उद्घाटन किया। कोयला लोड हाइवा से हरी झंडी दिखाकर चासनाला साइडिंग के लिए रवाना किया। प्रोजेक्ट से फिलहाल दो शिफ्टों में प्रतिदिन 12 सौ मैट्रिक टन कोयले का उत्पादन होगा। कंपनी के लोगों को हिदायत भी दी गई की निर्धारित क्षमता के अनुसार कोयले का उत्पादन और डिस्पैच करना होगा। यह प्रोजेक्ट आउटसोर्सिंग कंपनी देवप्रभा कंस्ट्रक्शन को उत्पादन के लिए दिया गया है, व देवप्रभा कंस्ट्रक्शन ने ट्रांसपोर्टिंग काम सन शाइन कंपनी को दिया है।
टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में तीन साल के बाद उत्पादन दुबारा शुरू हुआ है। इसके पूर्व लेंको इंफ्राटेक लिमिटेड ने टासरा प्रोजेक्ट से 5 दिसंबर 2017 को उत्पादन शुरू किया था, लेकिन कुछ कारणों से उत्पादन बंद हो गया था।