बीबीएमकेयू: पीएचडी की 374 सीट के लिए आए 1741 एप्लीकेशन

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि की पहली पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन की प्रकिया पूरी हो चुकी है. ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ हार्ड कॉपी की प्रक्रिया भी खत्म हो गयी. इस विवि में पीएचडी की 374 सीट में एडमिशन के लिए कुल 1741 एप्लीकेशन आये हैं. इनमें जेनरल उम्मीदवारों के 1487 व अन्य के 254 एप्लीकेशन शामिल हैं.

विषयवार जारी होगा एप्लीकेशन संख्या

जल्द ही विषयवार आवेदनों की संख्या भी जारी कर दी जायेगी. इसके बाद पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करने पर विचार किया जायेगा. परीक्षा विभाग के मुताबिक पीएचडी प्रवेश परीक्षा जुलाई में ली जा सकती है. यह एडमिशन टेस्ट दीक्षांत समारोह के पहले कराने पर विचार किया जा सकता है.
ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने के कारण अगले कुछ दिनों में रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा. कॉमर्स समेत अन्य विषयों में छात्र-छात्राओं ने अधिक आवेदन दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह के मुताबिक छात्रों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जायेगी.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *