नई दिल्ली/(संवाददाता : विनोद सैनी) राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्किट की सभी दुकानों व रेहङी पटरियों को एक सप्ताह भर के लिए बंद करने का आदेश, यह आदेश प्रशासन की ओर से लक्ष्मी नगर की सभी मार्किटो मे बढ़ती भीङ भाङ को देखते हुए यह कदम उठाया गया | कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव को लेकर जहाँ सरकार अनेको प्रकार से कार्य कर रही है वहीँ इन बजारो मे भीङ जैसे हालात से निपटने के लिए सख्ताई दिखाई दी | जिसमे सुभाष चोक, विजय चोक, मंगल बाजार, रमेश पार्क, ललिता पार्क जैसे भीङ भाङ वाले एरियो को पूरी तरह से बंद कर दिया!
Categories: