पुलिस गश्ती वाले वाहन हुए जर्जर,सड़कों पर धक्का मारते दिख जाते हैं पुलिसकर्मी
पेट्रोलिंग में करनी पड़ती है मशक्कत, सड़कों पर बनते हैं हंसी के पात्र
कतरास/धनबाद/ सूबे के कई पुलिस थानों में आज भी पुलिस गश्ती वाले वाहन जर्जर हालत में हैं। ऐसी पुलिस की गाड़ियां कब कहां
धोखा दे जाएं, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है।
पुलिस गश्ती वाहनों के रास्ते में खराब होने और उसमें सवार पुलिसकर्मियों को गाहे – बेगाहे सड़कों पर धक्का मारते दिख जाते हैं. ऐसे ही दृश्य व वीडियो समाचार पत्रों , टेलीविजन चैनलों, यूट्यूब चैनलों, सोशलमीडिया, व्हाट्सएप की सूर्खियां बनते रहते हैं परंतु यह सब सिर्फ पुलिस के आला अधिकारियों को नजर नहीं आती की उनके अधिनस्थ कर्मी किस तरह काम करते हैं.
इसकी बानगी कतरास थाना में देखने को मिली जब संध्या गश्ती में पुलिस अधिकारी थाना परिसर से पीसीआर कार में सवार होकर निकलना चाह रहे थे। तभी अचानक पीसीआर वैन स्टार्ट नहीं होने से पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर उसे चालू किया। काफी मशक्कत के बाद गश्ती वाहन स्टार्ट हुआ। तब जाकर गश्ती दल इलाके में पेट्रोलिंग करने के लिए निकल सकी। ऐसे में क्राइम कर अपराधी आराम से किसी भी इलाके से आसानी से निकल सकते हैं. अपराधियों के पास हाई स्पीड वाहन होते हैं जिससे वे आसानी से फुर्र हो जाते हैं।
शनिवार की दोपहर कतरास पुलिस पीसीआर वैन से राहुल चौक की ओर पेट्रोलिंग के लिए निकली, तभी राहुल चौक के समीप अचानक वाहन बंद हो गई। फिर पुलिसकर्मियों को वही फॉर्मूला अपनानी पड़ी। ‘चल यार धक्का मार, बंद है मोटर कार’ करीब एक घंटे तक पुलिस कर्मियों को पसीना बहानी पड़ी। तब जाकर गाड़ी स्टार्ट हुई।