संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी पर जंगलों में ओवी डंप कर बर्बाद करने का लगा आरोप

0 Comments

उपायुक्त व वन एवं पर्यावरण विभाग से जांच कर की कारवाई की मांग

धनबाद/ धनबाद अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने मुख्यमंत्री और उपायुक्त को पत्र लिखकर बीसीसीएल के बासुदेवपुर कोलियरी में संचालित संजय उद्योग कम्पनी द्वारा ओवीआर अवैध रूप से डंप कर क्षेत्र के हरे भरे पेड़ों को बर्बाद करने के संबंध में जाँच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 अंतर्गत वासुदेवपुर कोलियरी मे संचालित संजय उद्योग कम्पनी द्वारा हरे पेड़ की हरियाली को नष्ट किया जा रहा है। बासुदेवपुर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा लोयाबाद से आधा किलोमीटर उत्तर की ओर जंगल के बीचों बीच ओवी कर पर्यावरण को नुकसान करने में रात दिन संजय उद्योग कम्पनी के मालिक लगे हुए हैं । हजारो पेड़ और जंगल,पार्क अब तक ओबी मिट्टी के ढेर से दब कर अपना अस्तित्व खो चुके हैं। कम्पनी के पास डीसी एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों का कोई आदेश नहीं है। वह अपनी मर्जी से हरियाली जगहों को नष्ट करने में लगे हुए हैं. धनबाद के वन एंव पर्यावरण विभाग इस मामले की जल्द से जल्द जाँच कर कम्पनी को अवैध ढंग से ओबी डंप कर जूली पार्क के हरे भरे पेड़ो को बर्बाद करने के एवज़ मे कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाए और साथ ही कम्पनी पर भी कडी़ से कडी़ कार्यवाई होनी चाहिए क्योंकि 50 एकड जमीन पर 40 हजार पौधे लगाए गए थे करीब 40 वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा अग्नी प्रभावित क्षेत्र मे मिट्टी डालकर पेड़ लगाया गया था. इतने सालों में यह पौधे बडी़ दरख्तों और जंगल मे फैल गए थे। इससे पहले पूर्व मे उत्खनन कर ओबी भी डाला गया था।जिससे उस समय भी हरियाली नष्ट हुई थी फिर भी वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गयी थी।अब बासुदेवपुर कोलियरी में चल रहे आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा बाकी बची पेड़ एवं जंगल भी बर्बाद की जा रही है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *