कतरास निवासी तापस बने बजरंग दल जिला सह संयोजक

0 Comments

धनबाद/ कतरास निवासी तापस तापस कुमार दे को बजरंग दल जिला सह संयोजक बनाया गया है धनबाद महानगर के युबा 26 बर्षीय तापस कुमार दे बचपन से ही हिन्दुत्व के एकता को लेकर अपने कर्म छेत्र में अग्रणी रहे है इनका 10 बर्ष उम्र से ही हिन्दु संघठन में सक्रिय भूमिका में रहे है 2006 में इन्होंने राष्ट्रीय सयंसेवेक संघ में जुड़ ने के बाद इनको बजरंग दल कतरास प्रखण्ड का सह संयोजक का दायित्व दिया गया था इन्होंने बजरंग दल कतरास प्रखण्ड के बिभिन्न दायित्य का निर्बाह करने के बाद इनको बजरंग दल जिला सह संयोजक का जिम्मेदारी सोंपी गयी है इनके मित्र, अभिभावकों,एवं शुभचिंतको ने इन्हें शुभकामनाएं दी है इन्होंने 6 दिसंबर शौर्य दिवस ओर हनुमान जन्मउत्सब शोभा यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण योगदान रहा है इन्होंने कहा की धनबाद जिला में धर्मांतरण ओर गो तस्कर बड़े पैमाने में हो रहे इस पर मुखोर हो कर कड़ी आन्दोल करेंगे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *