प्राचीन भारतीय परंपरा की अनुपम भेंट है “योग” :: मनोज कुमार चौधरी

0 Comments

सराईकेला / प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में छोटे रूप में योग दिवस आयोजित किया गया इस अवसर पर पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सरायकेला खरसावां जिले के संरक्षक एव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जिले वासियों को शुभकामना दी ।उक्त पावन अवसर पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि योग मानवता को प्राचीन भारतीय परंपरा की अनुपम भेंट है। प्राचीन में भारत के ऋषि मनीषियों योग को दैनिक जीवन में अपनाया था योग द्वारा उन्होंने लंबी उम्र,स्वस्थ शरीर के साथ मोक्ष की प्राप्ति की थी। योग कई सदियों तक लुप्त प्राय हो चुका था लेकिन हमारे योग गुरु स्वामी रामदेव जी को इस पावन दिवस पर कोटि कोटि नमन है जिन्होंने योग को भारत के साथ पूरे विश्व में पुनः स्थापित किया इस वैश्विक महामारी के काल में योग पूरे विश्व के लिए वरदान साबित हुआ।योग से जहां एक और 99% असाध्य व सामान्य रोगों से मुक्ति मिलती है वहीं दूसरी ओर निरंतर अभ्यास से शरीर पुष्ट और मन स्वस्थ रहता है।भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी विश्व को योग द्वारा स्वस्थ रखने की उच्चस्तरीय सोच को नमन है जिनके प्रयास से 21 जून 2015 से प्रतिवर्ष विश्व के लगभग 200 देशों के करोड़ों लोग योग कर रहे हैं योग दिवस में हमें संकल्पित होकर योग करेंगे निरोग रहेंगे इस भावना से स्वस्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण के भागीदार बनने अहम योगदान अदा करेंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *