धनबाद /(संवाद प्रतिनिधि विश्वजीत सिन्हा) धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द पासी धोड़ा में रहनेवाले एक ही परिवार के दो लोगो को करंट लगने से मौत हो गई. मामला मंगलवार सुबह का है. मृतकों 70 वर्षीय ससुर चमर पासी और 35 वर्षीय बहू गुड़िया देवी है !
बताया जाता है कि सुबह करीब 7:30 बजे बहू गुड़िया देवी टिन के बक्सा में रखा टीवी को छुआ तो उसे करंट लग गई. वहीं ससुर चमर पासी ने अपने बहू को बचाने गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. बताया गया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार मृतक चमर पासी का बेटा प्रकाश पासी चेन्नई में रहता है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुटकी थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली!
पुलिस ने पंचनामा के बाद ससुर व बहू के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिये धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की जानकारी चेन्नई में रह रहे चमर पासी के पुत्र प्रकाश पासी को दे दी गई है. वहीं घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है. बताया गया कि प्रकाश पासी और गुड़िया देवी के 3 छोटे-छोटे बच्चे भी हैं!