रायपुर/, छत्तीसगढ़/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने आज प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कर देश में बढ़ते महंगाई का विरोध किया. रायपुर में भी महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर पीएम मोदी को घेरा है और केन्द्रीय मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी के बड़े नेता प्रदर्शन पर उतर आते थे. वे आज कही नजर नहीं आ रहे है. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि कोरोना काल की वजह से तमाम सेक्टर्स बंद है. ऐसे समय में केन्द्र सरकार को महंगाई को कम करने की जरूरत है, लेकिन पीएम मोदी की कथनी और करनी में फर्क है. हर चीज के दाम बढ़ा दिये गए है. तेल, नमक, दाल सभी महंगे हो चले है. जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 5 रूपए पेट्रोल के दाम में वृद्धि होने पर बीजेपी के नेता जो आज केन्द्रीय मंत्री है. वे प्रदर्शन करते थे, आज कहां छिप कर बैठे है. महंगाई से हर कोई परेशान है. किसान से लेकर गृहिणी और युवा इसकी मार झेल रहा है. पेट्रोल के दाम बेहताशा वृद्धि हुई है. जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ के हर जिले में महिला कांग्रेस का यह प्रदर्शन हो रहा है. जो लगातार चलता रहेगा.