▪️बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर किया गया निष्क्रिय
▪️माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डी-माईनिंग के दौरान मिरतुर कोकोड़ी पारा के पास पुलिया से 10 किग्रा का पाईप बम बरामद
▪️थाना मिरतुर एवं छसबल कैम्प बेचापाल 19/ए की संयुक्त कार्यवाही
( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल)
अभियान के दौरान आज दिनांक 20.06.2021 के 2:30 बजे डि-माईनिंग की कार्यवाही में मिरतुर कोकोड़ी पारा के पास निर्मित पुलिया के पास माओवादी द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुचाने के आशय से 10 किग्रा का पाईप बम लगाया गया था । जिसे बीडीएस टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय कर बरामद किया गया । माओवादियों द्वारा आईईडी कमांड स्वीच सिस्टम से लगाया गया था ।
Categories: