धनबाद / (संवाद प्रतिनिधि विश्वजीत सिन्हा) धनबाद रेल मंडल में सुबह 5: 17 बजे मानपुर- कोडरमा रेल खंड के बीच किलोमीटर 414/ 44 पर बसकटवा ब्लॉकवॉल्ट – नाथगंज स्टेशनों के मध्य (घाट सेक्शन) भूस्खलन होने के कारण चट्टान गिरकर रेल लाइन पर आ गया जिससे डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया.सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल, वरीय मंडल इंजीनियर /2 एल एल मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए एवं लाइन पर से चट्टानों को हटाने हेतु तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में चट्टानों को हटाकर प्रभावित रेल लाइन को दुरुस्त कर परिचालन के योग्य कर दिया गया.
इस घटना में चट्टानों के गिरने की वजह से वहां पहुंची गाड़ी संख्या 02242 नई दिल्ली- रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन प्रभावित हुआ. त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे इंजन की मदद से उक्त राजधानी एक्सप्रेस को अपने गंतव्य के लिए 08. 05 बजे रवाना कर दिया गया.
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए के पांडे ने बताया कि उक्त घटना के कारण मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने 2 सदस्यों की उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया है,जो भविष्य में ऐसी घटना रोकने हेतु कदम उठाने के लिए अपने सुझाव देगा. जांच दल में वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी ,धनबाद ए के राय एवं वरीय मंडल इंजीनियर / समन्वय, धनबाद अमित कुमार शामिल हैं.
इस घटना से ये ट्रेनें रहीं बाधित
02314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल
03126 गाजीपुर सिटी- कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस