हजारीबाग रोड/ (संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय) सरिया के नेताजी पार्क स्थित संत मैरी पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड दिल्ली के द्वारा दसवीं कक्षा तक पढ़ाई के लिए स्थाई मान्यता दी गई है। उक्त जानकारी होने के बाद विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों में काफी खुशी की लहर देखी गई। बताते चलें कि पूर्व में सीबीएसई बोर्ड के द्वारा 1 वर्ष के लिए अस्थाई मान्यता दिया गया था। जिसे बढ़ाते हुए आगामी 2026 तक के लिए इन्हें स्थाई मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड के द्वारा दी गई है। उक्त बातों की जानकारी विद्यालय के निर्देशक पीयूष कुमार सिंह ने दी उन्होंने बताया कि विद्यालय को स्थाई सबंध प्राप्त होने के बाद बिना संकोच के पढ़ाई का कार्य जारी रहेगा एवं बहुत जल्द ही प्लस टू तक की स्थाई मान्यता सीबीएसई बोर्ड के द्वारा प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। अब सरिया के छात्रों को या इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को वर्तमान में सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई आगे भी जारी रख सकते है ।सीबीएसई बोर्ड के द्वारा मान्यता मिलने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र यादव, शिक्षक राजकमल यादव ,मनोहर यादव, मनोज त्रिपाठी, संजय सिंह ,मुकेश सिंह ,संतोष पांडेय, सकलदेव सिंह, सुदामा यादव, चुरामन यादव आदि ने बधाई दी।