धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। आज दिनांक 18 जून 2021 झरिया विधानसभा अंतर्गत झामुमो नेता मदन राम के आवासीय कार्यालय में बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये धरना-प्रदर्शन को नौटंकी करने का काम कर रहे हैं । किसानों के हित में झारखंड में जैसा काम अभी हो रहा, पहले कभी नहीं हुआ। पहली बार बंपर धान अधिप्राप्ति हुई और मानसून के प्रवेश से पहले बीज बंटा गया। अभी किसानों के हित में झारखंड में जैसा काम हो रहा, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। देशभर के किसान दिल्ली में सात माह से आंदोलन कर रहे हैं और उनमें से 700 से अधिक अपने प्राण गंवा चुके हैं, बावजूद किसानों के हित की चिंता भाजपा के शीर्ष नेताओं ने नहीं की, पर जब झारखंड जैसे प्रदेश में झारखंडी सरकार किसानों के दुख-तकलीफ को देखते हुए बंपर धान की खरीद करा रही है। पहली बार किसानों को मानसून के प्रवेश से पहले बीज उपलब्ध कराया गया है, भाजपा के नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि हेमंत सरकार में किसानों को ऋण माफी कर बड़ी राहत पहुंचायी गयी। देश में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, पर उस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा जा रहा। केवल इन मुद्दों से जनता को भटकाने की कोशिश हो रही। किसानों के हित की अगर उतनी ही चिंता है, तो देशभर में आंदोलनरत किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए और तीनों कृषि कानून को अविलंब वापस लेना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे हारून रशीद शिबू आर्मी के झरिया विधानसभा अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी फरीद मलिक लालबाबू साहू भरत राम वीरेंद्र कुशवाहा पिंटू गुप्ता दिलीप महतो राजेश अशोक साह आदित्य नारायण मनोज से इस्माइल अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।