धनबाद/(संवाद प्रतिनिधि विश्वजीत सिन्हा) कोविड-19 वेक्सीन।वेक्सीनेशन सेन्टर सन्त निरंकारी सतसंग भवन बरवाअड्डा।में चौथे दिन लगातार बारिष के बावजुद्ध संत निरंकारी मिशन धनबाद शाखा के सहयोग से 45 से ऊपर के उम्र वाले कुल 10 लोगो को वैक्सीनेशन किया गया।वैक्सीनेशन से साथ-साथ मिशन के विशेष आग्रह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविन्दपुर, धनबाद द्वारा रैपिड कीट के माध्यम से कोरोना जाँच का आयोजन किया गया, जहाँ 35 लोगों का कोरोना जाँच हुआ,जिसमें सभी नेगेटिव पाया गया।वैक्सीन दिलाने हेतु मिशन अपनी और से लोगो को उनके घर से आने जाने के लिए कुछ ऑटो की ब्यवस्था किये हुए है, जिससे लोगो को काफी सुबिधा हो रही है।वैक्सीन लेने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए पूरे धनबाद जिले में दिनाँक 12.06.2021 से ही मिशन की ओर से 20 टीमे लाउडस्पीकरों से अनाउंसमेंट करके तथा घर-घर जाकर ‘जन सम्पर्क अभियान चला रही है। ये अभियान इसी तरह चल रहा है तथा आगे भी चलता रहेगा।