रायपुर/ छत्तीसगढ़/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) छत्तीसगढ़ में धान की खेती से पहले ही खाद डीएपी की कमी नजर आ रही है छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने एक बार फिर से खाद – डीएपी की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला , मंत्री चौबे ने कहा कि खरीफ फसल के लिए रकवा और किसानों की संख्या दोनो ही बढ़ती रही है इसके बाद भी केंद्र की सरकार खाद डीएपी के कोटे में छत्तीसगढ़ में करीब सवा लाख मीट्रिक टन की कटौती कर रही है मंत्री चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों को कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बनाना चाहिए ये भी कहा की एक बार फिर प्रदेश में रोका छे का अभियान की शुरुआत है जिसके लिए 20 जून से गौठान समितियों की बैठक होगी और गठान समितियों की पुनर्गठन भी किया जाएगा समितियों को सक्रिय करने के बाद रोखा छेका अभियान की शुरुआत होगी ।