सराईकेला / सरायकेला अनुमंडलाधिकारी श्री रामकृष्ण कुमार आज खरसावां के कदमडीहा पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को टिकाकरण के महत्व एवं फायदों के बारे में बताते हुए उन्होंने समुदाय के सभी लोगों से टीकाकरण में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।मौके पर बीडीओ, खरसावां मुकेश मछुआ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एल मार्डी,प्रशाशनिक अधिकारी गण ,उपप्रमुख अमित केसरी,डीएसए सचिव मो दिलदार ,हाजी अब्दुल गनी ,अकबर जिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।प्रशानिक अधिकारियों की बातों से प्रेरित होकर मौके पर बस्ती के लोगों ने टिकाकरण भी करवाया टिकाकरण करवाये पहले 10 लोगों को प्रोत्साहित करते हुए डीएसए द्वारा टी शर्ट भी दिया गया