धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। एक और भारत में प्रधानमंत्री के द्वारा नारा दिया जा रहा है कि स्वच्छ भारत रहे हमारा और नगर निगम इस अभियान को वाहन के द्वारा प्रचार प्रसार कियाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 48 में खानापूर्ति किए हुए हैं। लगातार वर्षा होने से वार्ड नंबर 48 के अधिकांश गांव में नाला नाली के पानी आवास में प्रवेश होने लगा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नाला नाली चौक चौराहे पर ही सफाई कर्मी साफ करके चले जाते हैं गली मोहल्ला में नाली को महीनों दिन तक सफाई नहीं होने से इस भीषण वर्षा होने से नाली का पानी घर में घुस रहा है भुक्तभोगी यों का कहना है कि वार्ड नंबर 48 के शराफत पुर बागडे गी बस्ती बालू बनकर प्राथमिक विद्यालय के समीप खटाल का नाली का पानी घर में घुस रहा है और तो और खटाल के जितने लोग पशु को पालन कर रहे हैं वह भी कम नहीं है वह गोबर नाली में फेंक कर नाला को जाम कर दिया जा रहा है जिससे कि घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बताया जाता है कि बरारी मस्जिद पट्टी एवं बूढ़ी बांध लंका नगरी एवं भाग जेल गोराकी बस्ती में नाली को साफ नहीं किया जा रहा है जिससे कि भारी वर्षा का पानी नाली के क कचड़ेएवं गंदे पानी आवास मे प्रवेश हो रहा है
क्षेत्र के लोगों का मांग किया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस क्षेत्र में नगर निगम को चाहिए की भारी वर्षा का मौसम विभाग के घोषणा के पहले ही यह कार्य करना चाहिए परंतु
दुर्भाग्य के साथ यह फिर मांग करना पड़ रहा है कि समय रहते इस क्षेत्रों में सफाई कर्मी के भेज कर सफाई कराया जाए नहीं तो इस महामारी में भयंकर रोग होने से कोई रोक नहीं सकता है।