धान परिवहन पर तहसीदार ने की कार्यवाही, 360 बोरी धान सहित ट्रक को किया गया जप्त

0 Comments

छत्तीसगढ़ में देरी से हो रहा धान उठाओ

चोरी छिपे धान परिवहन का मामला

राईस मिलर से सांठगांठ कर रहे अधिकारी

कोरिया/ छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ में देरी से धान उठाव होने की वजह से विपक्ष पहले से ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं, वही धान खरीदी केंद्र में समिती और राइस मिलर की मिली भगत कर बाहर से धान को भी चोरी छिपे सप्लाई करने का मामला सामने आ रहा है ।

अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि

मामला विकासखण्ड भरतपुर के माड़ीसरई में देखने को मिला। यहां समिति प्रबंधक और राइस मिलर की मिलीभगत से एक किसान के यहां से 80 बोरी धान ट्रक में लोड करते भरतपुर तहसीलदार ने जप्त किया। भरतपुर तहसीलदार को सूचना मिला कि माड़ीसरई के धान खरीदी केंद्र में मिलर को किसानों से चोरी छिपे धान की सप्लाई की जा रही है। आज भी सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो राइस मिल में समितियों से मिल तक धान पहुंचाने वाली ट्रक क्रमांक CG-16-CG-6991 एक किसान के घर से धान लोडिंग कर रहा है। जांच करने पर 80 बोरी धान का वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रक को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।

वहीं ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि समिति के प्रबंधक ने उसे किसान के घर से धान लोड करने को कहा मैंने फोन लगाकर मील मालिक को जानकारी दिया तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया।

जानकारी के अनुसार पता चला यह गाड़ी डीडीये क्लब की धान समिति माड़ीसरई लोड करने आयी थी जो ग्राम चिडोला में धान लोड कर रही है जांच किया गया जो ग्राम चिडोला में पाया गया जिसमें बताया गया की 80 बोरा धान लोड़ किया गया है इस सम्बंध में जांच कर प्रकरण बना कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला कार्यालय को प्रकरण प्रेषित किया जा रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *