सराईकेला में पंडित गोपबंधु दास की पुण्यतिथि मनाई गई

0 Comments

सरायकेला/ उत्कलमनी पंडित गोपबंधु दास के पुण्यतिथि पर सरायकेला नगर पंचायत स्थित उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास के प्रतिमा पर उत्कल सम्मेलनी के जिला कार्यकारणी सदस्य सह नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं अन्य ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पुण्यतिथि के मौके पर श्री चौधरी ने कहा पंडित दास ने उड़ीसा में राष्ट्रीयता एवं स्वाधीनता संग्राम हेतू सर्वप्रथम अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने उत्कल के विभिन्न अंचलों को संघटित कर पूर्णांग उड़ीसा बनाने के लिये प्राणपण से चेष्टा की। उन्होंने कहा कि सदियों में समाज के बीच महापुरुष का जन्म होता है। महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि में हमें उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों के कारण एकजुट होकर नमन कर रहे हैं। इसलिए हमें भी जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए ताकि मरने के बाद भी लोग श्रद्धा से ना मिले हमें उनके बताए हुए मार्ग में चलने का प्रण लेना चाहिए।उक्त अवसर पर पिंकी मोदक, रीता दुबे, लक्ष्मीप्रिया कर, टूना कवि, पंकज साहू, टुकन हूंज, अमन पटनायक, संतोष साहू, आचार्य ज्ञान रंजन, मुन्ना साहू, तुषार दुबे, सीपू महान्ती, पहलाद साहू, समीर रजक, मुकेश साहू, अधिवक्ता सुदीप कुमार कवि, प्रसन्न आचार्य, मुकुंद दास इत्यादि गणमान्य समाजसेवी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *