बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ बिजली विभाग की लापरवाही से किसान के 8 मवेशी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गया।
4दिनों से दी जा रही है बिजली विभाग के सब स्टेशन में जानकारी। फिर भी सुध ले लेने नहीं पहुंचे बिजली विभाग वाले।
बिजली विभाग के लापरवाही से जा सकती थी इंसानों की जांन, समय से पहले दी गई थी जानकारी नही किये गए बिजली बंद ना ही सुधारा गया।
घोर लापरवाही के चलते आई मवेशी चपेट में चली गई मवेशियों की जांन…..बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 8 मवेशियों की हो गई मौत बता दे की ग्राम कुरूद मैं विगत 4 दिनों से बिजली का खंबा एलटी लाइन अटल ज्योति खंभा नीचे झुक जाने से बिजली की तार जमीन पर टकराने की स्थिति में आ गई थी जिसकी जानकारी बिजली विभाग के सब स्टेशन में दिया गया था। लेकिन उस लाइन की सुधार नहीं हो सका और उपरांत उस बिजली की तार की चपेट में आठ मवेशी आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई इस बात को लेकर सरपंच पिंटू मनोज साहू एवं शिवम तिवारी के साथ अन्य मवेशी मालिक थाना पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ एफ आई आर कराने पहुंचे और वहां अपनी मांग रखी कि संबंधित विभाग के ऊपर कार्रवाई की जाए। हमें पशु धन हानि हुई है जिसकी मुआवजा दिलाई जाए……।