लोयाबाद / लोयाबाद क्षेत्र के बांसजोड़ा मे जनता मजदूर संघ संस्थापक सह झरिया के पूर्व विधायक जी का 30 पुण्यतिथि सादगी पूर्ण मनाया गया। राम श्याम के नाम से मशहूर रामा शंकर महतो एवं शंकरतुरी ने उनके चित्र पर माला अर्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और संयुक्त रुप से कहा गया कि स्वर्गीय सूरज देव सिंह जी मजदूर मसीहा थे उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने का कार्य करेंगे क्योंकि वह हमेशा मजदूर एवं शोषित पीड़ित एवं हर वर्ग के सुख दुख में हमेशा उनकी लड़ाई आगे बढ़कर लड़ते थे और उनका हक एवं अधिकार दिलाते थे हमेशा मजदूरों की सेवा में तत्पर रहते थे और उनको पेड़ पौधों से बहुत काफी लगाव था और प्रकृति से प्रेम था एक वृक्ष उनकी स्मृति में लगाया गया। यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस अवसर पर राम श्याम द्वारा भोज का आयोजन किया गया एवं गरीब असहाय को भोजन कराया गया । कोविड-19 को देखते हुए बहुत ही सादगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुण्यतिथि मनाया गया। मुख्य रूप से उपस्थित रामा शंकर महतो, शंकर तुरी, अमन सिंह ,बबलू अंसारी, राजा पोद्दार, मनीष पोद्दार,अमित साहनी,शंकर प्रमाणिक, बाबर खान ,बबलू रवानी,भोला तुरी,krisna तुरी,विजय महतो ,गुड्डू तुरी,शंकर भुईयां,आशीष चौहान, भुनेश्वर गोप,दिनेश राम ,आजाद सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,राहुल मिर्धा ,चंद्रदीप तुरी इत्यादि लोग मौजूद थे।