धनबाद / (संवाद प्रतिनिधि विश्वजीत सिन्हा) धनबाद नगर निगम चुनाव को लेकर आज बाघमारा प्रखंड सभागार में सीओ केके सिंह ने बीएलओ के साथ बैठक की. बैठक में सीओ ने बीएलओ को बताया कि निगम चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. जिले देखते हुए बूथों की स्थिति का जायजा लिया गया. बीएलओ को उनके संबंधित बूथों की भौतिक सत्यापन कर कमियों की जानकारी तथा उन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. सीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया की जो कमियां उनसे दूर नहीं उसकी भी सूचना दें. बिजली, पानी,शौचालय आदि की स्थिति को देखें.
Categories: