निचितपुर/ धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह सेफ्टी बोर्ड के केंद्रीय सदस्य के पी गुप्ता को जेबीसीसीआई सदस्य बनने पर निचितपुर कोलियारी के सदस्यों ने एक समारोह आयोजित कर श्री गुप्ता को बुके देकर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। श्री गुप्ता ने मजदूरों को संबोधित करते हुये कहा की जेबीसीसीआई में विधायक सांसद जाते है।सिर्फ यही संगठन है जिससे मजदूर को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मजदूरों से जुड़े डिमांड दिया हुआ है जिसमे बेसिक के मिनिमम ग्रन्तित बेनिफिट 50 % की मांग है ,भारत भर्मण ,एल टी सी 75% ,30 दिन का बेतन,साप्ताहिक अवकाश के साथ अंडर ग्राउंड भुगतान, सहित अन्य पर चर्चा की।
मौके पर के पी गुप्ता के अलावे केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम शंकर मंडल, रामरतन सिंह,अशोक सिंह, शाखा,सचिव अरबिंद कुमार ,शिव प्रसाद वर्मा,संजीव यादव, परमेश्वर भुईया,अवधेश कुमार तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, समसुद्दीन मिया,अजित सिंह उर्फ पप्पू, रणविजय सिंह,बिनोद कुंर सिंह, संजय कुमार , अरविंद कुमार,शंकर प्रसाद, अशोक प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।