बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ बेमेतरा जिले में क्रॉस वोटिंग को लेकर के 6 भाजपा के पार्षदों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था जिसको लेकर के प्रवीण नीलू राजपूत ने प्रेस वार्ता कर पार्टी के द्वारा लिए हुए निर्णय को गलत बताया। प्रवीण नीलू राजपूत ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी से निकाल सकते हैं लेकिन मैं हृदय से भारतीय जनता पार्टी की को नहीं निकाल सकता मुझे जिस जनता ने चुना है उनके लिए और भी मजबूती से काम करूंगा और एक पार्षद के तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करता रहूंगा। उन्होंने साथ-साथ कहा की जिस जांच समिति में लोकल बॉडी को सामने नहीं लाया गया जिसे यहां से मिले रिपोर्ट के आधार पर बिना किसी ठोस अथवा साक्ष्य के मुझे निष्कासित किया गया वह हैरान करने वाला है। पार्षद होने के साथ-साथ मैं एक नागरिक हूं मुझे यह जानने का अधिकार है कि यह कार्यवाही किस आधार पर हुई है और इसकी साख क्या है या सिर्फ पूर्ण धारणाओं के आधार पर किसी को भी ऐसे ही संगठन के बाहर कर दिया जाता है उन्होंने पार्टी के लिए तंज कसा।