विद्यालय का 25 वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से संपन्न

डॉ.संजय प्रसाद,मांडर राँची |

मांडर | दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल कंदरी चौक मांडर,परिसर में विद्यालय का 25 वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर त्रिवेणी साहू,विशिष्ट अतिथि डॉ.आर.के.झा,प्राचार्य डी.पी.एस.सेल टाउनशिप रांची,नीरज सिन्हा प्राचार्य,फिरायालाल पब्लिक स्कूल रांची,राजेश पिल्लई प्राचार्य केरली पब्लिक स्कूल रांची,डॉक्टर बबन प्राचार्य सेवन स्टार अकैडमी हेहल,एलेक्सिया बेक,प्राचार्य संत अन्ना कान्वेंट स्कूल मांडर,अराफात हसन प्रबंधक मुनम पब्लिक स्कूल हजारीबाग एवं छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से सभी उपस्थित अतिथियों,अभिभावकों,एवं सम्मानित जनों का स्वागत के बाद वंदना प्रस्तुत कर ज्ञान,विज्ञान एवं संस्कृति से लबरेज नृत्य संगीत से सभी लोगों की तालिया बटोरी।

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर राजेश दत्त ने विद्यालय का 25 वां वर्षगांठ पर विद्यालय के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना का उदेश्य एवं सभी के बच्चों को उच्चतर शिक्षा की कल्पना के बिते सुनहरे साकार वर्ष का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने प्लस टू के अलावे झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी से विभिन्न सुविधाएं इसी विद्यालय से मुहैया कराने पर सभी के सहयोग के साथ सभी अभिभावकों के स्नेह व सहयोग के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

कुलपति महोदय झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी ने अपना आशीर्वचन बच्चों एवं विद्यालय के परिवार को दिए जिससे बच्चे काफी लाभान्वित हुए।इस वर्षगांठ पर बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें देश के सभी राज्यों की झलक प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम का सभी अभिभावक एवं अतिथियों ने लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम के पूर्व सभी सम्मानित अतिथियों का विद्यालय के निदेशक डॉ.राजेश दत्त ने शॉल ओढ़ाकर,मोमेंटो देकर एवं पौधा भेंटकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को मैडल देकर प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर कार्यक्रम मे उपस्थित भाजपा झारखंड युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज,मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, एवं भाजपा नेता सन्नी टोप्पो, अर्चना दत्ता,ज्योति गुप्ता,संगीता सिंह,पूजा वर्मा,जया डे,उपासना ककड़,अवधेश दत्त,संजय कुमार,उषा सिंह,मुकेश कुमार,सुनील कुमार, शमशेर खान,विजय कुमार,अन्य विद्यालय के निदेशक,जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य मौजूद थे।

Categories: