विधायक शत्रुधन महतो का भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित

बाघमारा | बाघमारा प्रखंड के डुमरा उत्तर पंचायत सचिवालय जमुवातांड में शनिवार को बरनवाल सेवा समिति बाघमारा द्वारा नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शत्रुधन महतो के सम्मान में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाघमारा विधायक ने महाराजा अहिबरन की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद समिति ने उन्हें अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।

समिति के सदस्यों ने विधायक को जीत की बधाई देते हुए समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की। विधायक शत्रुधन महतो ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, “बरनवाल समाज का आशीर्वाद हमारे परिवार के साथ हमेशा रहा है। मेरे छोटे भाई और वर्तमान धनबाद सांसद ढुल्लु महतो की जीत हो या मेरी विधायक बनने की यात्रा, इसमें समाज का अहम योगदान है।”

उन्होंने समाज के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग

कार्यक्रम में बरनवाल समिति के अध्यक्ष महेंद्र बरनवाल, सचिव प्रहलाद बरनवाल, मनोज बरनवाल, उपेंद्र बरनवाल, सुनील बरनवाल, राम विलास बरनवाल, राजू बरनवाल, सुभाष बरनवाल, रणधीर बरनवाल, संतोष बरनवाल, छोटे लाल बरनवाल, बीरेंद्र बरनवाल, आनंद कुमार बरनवाल, श्याम बरनवाल, संदीप बरनवाल, राजेंद्र बरनवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Categories: