राँची विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य विभागाध्यक्ष के साथ पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने किया कॉलेज के विकास के लिए विचार विमर्श

डॉ.संजय प्रसाद,मांडर राँची |

मांडर कॉलेज को आगे भविष्य में यूनिवर्सिटी बनना है : कुलपति

मांडर | ग्रामीण क्षेत्र में लगभग पांच दसकों से ज्ञान का दीप जलाते आ रहा मांडर कॉलेज ने कई उतार चढ़ाब देखें हैं पर अब यहां के छात्रों को उनकी हर समस्या का समाधान नये वर्ष में विश्व विद्यालय की ऒर से प्रदान करने का प्रयास होगा।

उक्त बातें राँची विश्व विद्यालय के कुलपति अजित कुमार सिन्हा ने मांडर कॉलेज में आगमन पर कही।मांडर कॉलेज परिवार ने उनके साथ बंधु तिर्की,रजिस्टार बिनोद नारायण,डिप्टी रजिस्टार प्रीतम कुमार,कोडिनेटर अजय प्रकाश का स्वागत प्राचार्य कुमार ए. के. शाहदेव,प्रो.सोमरा उरांव,डॉ.बुदू उरांव, प्रो.गामा तिग्गा सहित छात्र छात्राओं ने पारम्परिक रीति से नृत्य संगीत के साथ करते हुए मुख्य द्वार से कॉलेज कक्ष तक लाया।

उसके बाद सभी ने एक बैठक कर कॉलेज की समस्याओं एवं उसके निराकरण के साथ अन्य विकास के मुद्दों पर गहन चर्चा किया। मौके पर डॉ.के.पी.शाही,मुकुल सिंह,उत्तम शाही,सोनू राम,निखिल,अजित,दुर्गा,मंटू सहित अन्य मौजूद थे।

Categories: