सरिया(गिरिडीह)|शनिवार को सरिया कॉलेज सरिया में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव की टीम सरिया पहूचाने पर कॉलेज परिवार के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विदित होकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा 28 वां युवा महोत्सव चतरा कॉलेज चतरा में दिनांक 17 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया।
जिसमें सरिया कॉलेज की प्रेरणा कुमारी ने डिबेट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान जबकि रंगोली प्रतियोगिता में टिंकल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। इस बार सरिया कॉलेज कई प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें कई प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज ने प्रतिभागियों ने दर्शकों का अपनी अभिनय व कला के माध्यम से मंत्र मुग्ध किया।
जिसमें मेहंदी, रंगोली, प्रतियोगिता,स्किट, फोक डांस, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, माईम, मिमिक्री, क्ले मॉडलिंग,क्विज प्रतियोगिता आदि शामिल थे। युवा महोत्सव में सरिया कॉलेज पहली बार किसी प्रतियोगिता में जीत हासिल की है । विद्यार्थियों के द्वारा दो प्रतियोगिता में जीते जाने पर शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों तथा विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को कॉलेज परिवार के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर प्रचार डॉ संतोष कुमार लाल टीम मैंनेजर प्रो चायरा निशा ईंद, प्रो अरुण कुमार प्रो के मिश्रा, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, डॉ शीलेश मोहन, प्रो जितेंद्र प्रो आसिफ दिवाकर, डॉ श्वेता, प्रो अलका रानी जोजो, आकाश मंडल, विकास कुमार, प्रेरणा कुमारी, नेहा कुमारी, ट्विंकल कुमारी ,सपना कुमारी ,निशा कुमारी, मनीषा कुमारी, रूबी कुमारी ,चांदनी कुमारी, उमेश, राही समेत पुरी टीम के लोगों उपस्थित थे।