जोरापोखर एवं भौरा ओपी क्षेत्र में अबैध बालू कारोवार बदस्तूर जारी

खनन विभाग व स्थानीय पुलिस बना मौनी बाबा

जोरापोखर। झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोरापोखर एवं भौरा ओपी क्षेत्र में नहीं रुक रहा अबैध बालू का कारोवार। अहले सुबह अंधेरे में दर्जनों ट्रेक्टर द्वारा भौरा ओपी क्षेत्र के जहाजताड़ और कालीमेला दामोदर नदी घाट से अबैध रूप से बालू का उठाव बदस्तूर जारी है खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस मौन।

नदी से अबैध रूप से बालू उतखनन कर ट्रेक्टरों में लादकर जोड़ापोखर एवं आस पास के क्षेत्रों में एक मोटी रकम लेकर बेचा जाता है जिससे कड़ोरों रु सरकारी राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है आम जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा भी चंद मुनाफाखोरों के जेब में जा रहा है।

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों पूर्व जोड़ापोखर पुलिस ने इसी अबैध बालू ढोलाई करते हुए बद्री नामक व्यक्ति के दो ट्रेक्टरों को जब्त भी किया फिर भी अबैध बालू कारोबारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा आज भी धरल्ले से चल रहा अबैध बालू खनन का कारोवार।

यहां दिन के उजाले में बिना नंबर के दर्जनों ट्रेक्टर अबैध बालू ढोलाई करते दिख जाएंगे जिसपर न तो खनन विभाग की नजर पड़ती है और न ही स्थानीय पुलिस की। खानापूर्ति के नाम पर कभी कभार एक दो ट्रेक्टर पकड़ लिया जाता है पर इससे अबैध बालू उठाव करोवरिओं पर कोई असर नहीं पड़ता। सूत्रों की माने तो यहां मुख्य रूप से यादव जी महतो जी का बोल बाला है।

डुमरी से लेकर जोड़ापोखर तक सड़क किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के समय वृद्ध महिलाएं पुरुष सड़क मार्ग से पार्क आते जाते रहते हैं ट्रैक्टर चालक की हड़बड़ी के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकता है सात ही पूरे सड़क बालू से पटा पड़ा रहता है जिससे आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं स्थानीय प्रशासन को अबिलम्ब इसपर संज्ञान लेना चाहिए।

Categories: