टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में शिक्षक-अभिभावक सभा का आयोजन

जोरापोखर। टाटा डीएवी स्कूल के प्रांगण में 10 वीं और 12 वीं के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम कैसे हो इस विषय पर एक सभा आयोजित की गई ।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने आगंतुक अभिभावकों का स्वागत किया। इसके पश्चात् उन्होंने आज तक विद्यालय द्वारा छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के लिए किए गए प्रयासों की चर्चा की। बिना रुकावट अनवरत कक्षा, शून्य काल में आयोजित कक्षा, अतिरिक्त 1 बजे से 2 बजे तक चलने वाली कक्षा, सोमवार को होने वाली साप्ताहिक परीक्षा, शिक्षक द्वारा छात्रों के व्यक्तिगत शंका समाधान, सजाविहीन व्यवहार, प्यार और केयर तथा उच्च मूल्य आदि के विषय में विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों से अभिभावकों को अवगत कराया।

आने वाले 16 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक के लिए विद्यालय ने जो व्यवस्था बनाई है इसकी भी जानकारी अभिभावकों को दी गई। जिसमें आवश्यकता अनुरूप कक्षाओं का वर्गीकरण , अतिरिक्त कक्षा, बच्चों की उपस्थिति, तीन भागों में कक्षा की व्यवस्था आदि विषय की बात की गई।

प्राचार्य ने यह कहा कि इसके लिए शिक्षक सह अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है।

Categories: