भाकपा माले के झारखंड राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक संपन्न, बगोदर सीट की हार पर चर्चा
निरसा | भाकपा माले के झारखंड राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को माले कार्यालय निरसा में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्ष मंडली में पूर्व विधायक आनंद महतो, हलधर महतो, मिथिलेश सिंह, गीता मंडल, जेएन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन राज्य सचिव मनोज भक्त ने किया।
बैठक में सर्व प्रथम हाल-फिलहाल पार्टी कार्यकर्त्ताओं व जन संघर्षों में शामिल लोगो के मृत्यु पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि माले को गठबंधन में तीन सीट पर बात बनी थी, जिसमें दो सीटें जीतें है, लेकिन बगोदर सीट की हार से पार्टी को गंभीरता पूर्वक सोचना है। पार्टी को झारखंड में सांगठनिक विस्तार व आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को नियमित करना होगा।
झारखंड में भाकपा माले को विस्तार करने के लिए विधान सभा चुनाव के बूथ स्तर पर समीक्षा करते हुए सदस्यता अभियान व नवीकरण के साथ साथ शाखा, लोकल, प्रखंड व जिला सम्मेलन करना है। यह काम 22-23 अप्रैल 2025 के राज्य सम्मेलन से पहले सम्पन्न कर लेना है। 18 दिसंबर को विनोद मिश्रा व विनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि पर संकल्प दिवस,16 जनवरी को काॅमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस,18 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन 25 जनवरी को संविधान मार्च व 26 जनवरी को संविधान पाठ्य के साथ झंडोत्तोलन करना है।
14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती व गुरूदास चटर्जी की शहादत दिवस, 22 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य सम्मेलन बोकारो मे करने का निर्णय लिए गए।
मौके पर निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिन्दरी विधायक बबलू महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, जनार्दन प्रसाद, शुभेन्दु सेन, मोहन दत्ता, सुषमा मेहता,जयंती चौधरी, सबिता सिंह, अनीता देवी, कौशल्या दास, दिव्या भगत, नागेन्द्र कुमार, कृष्णा सिंह, कार्तिक प्रसाद, बिन्दा पासवान, बीएन सिंह, सीताराम सिंह, परमेश्वर महतो आदि सदस्य शामिल थे।