बाघमारा। बरोरा थाना क्षेत्र के मंदरा कॉर्नल पब्लिक स्कूल के समीप डुमरा फुलारीटांड मेन रोड पर बुधवार को कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से मुराइडीह कॉलोनी निवासी राजेंद्र बाउरी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ डुमरा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता संजय चौहान मौके पर पहुंचे और ट्रांसपोर्टर व बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता की। हालांकि, बुधवार देर रात तक वार्ता सफल नहीं हो पाई।
गुरुवार सुबह बरोरा थाना प्रभारी जयप्रकाश की उपस्थिति में दोबारा वार्ता हुई। इस दौरान संजय चौहान ने बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो से फोन पर बात की। इसके बाद कंपनी और बीसीसीएल प्रबंधन ने सहमति दी। समझौते के अनुसार, मृतक के परिजनों को संजय उद्योग की ओर से चार लाख रुपये और बीसीसीएल की ओर से दो लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी।
इसके बाद दोपहर 3 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया। मौके पर मुराइडीह के पूर्व मुखिया संजय कुमार, सुभाष यादव, शंकर बेलदार, हेमंत रवानी, मनोहर चौहान, काजल सरकार, जसवंत सिंह राजपूत, मंगल हेमब्रम, रामप्रवेश चौहान, सत्यम चौहान, बालदेव वर्मा, मोहन महतो, अमर बावरी, जेके चौहान, पिंटू यादव, लुकेश, लालू, बिजय मंडल, राहुल शर्मा, प्रकाश चौहान, आशीष चौहान सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।