अवैध कोयला कारोबार के वर्चस्व को लेकर मारपीट, पुलिस रही मौन

निरसा | निरसा थाना क्षेत्र के खदानों मे काले हीरे की लूट मची है खदानों को अपना ठिकाना बना रखा है। आपको बताते चले की विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही निरसा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से कोयला का अवैध कारोबार फलने फूलने लगा है दिन हो या रात काले हीरे की लूट मची हुई है।

इस वर्चस्व को बनाए रखने के लिए आए दिन मारपीट भी हो रही है। हर अवैध कोयला संचालक अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है चाहे मारपीट करनी हो गोली चलानी हो या किसी सुरक्षा गार्ड से ही मारपीट क्यों न करनी हो।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को ई सी एल के मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत हरियाजाम कोलयरी के 27 नंबर खदान के पास घटी जब अहले सुबह सैकड़ो की संख्या में कोयला चोर खदान से कोयला उठा रहे थे उसी समय वहां तैनात ई सी एल के सुरक्षा प्रहरी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जिसके बाद दर्जनों की संख्या में कोयला चोरों ने उसे पर जानलेवा हमला कर दिया और काफी बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की गई । मारपीट का पूरा वीडियो बगल के ही उसके एक सहकर्मी ने ले लिया जो काफी वायरल हो रहा है । मारपीट में ई सी एल का सुरक्षा प्रहरी गंभीर रूप से घायल हो गया उसके माथे पर गंभीर चोट लगी तथा उसका बाया हाथ भी टूट गया ।

घटना के बाद ई सी एल प्रबंधन तथा वहां कार्यरत कोलकर्मी घायल को लेकर निरसा थाना पहुंचे और वहां लिखित शिकायत दर्ज करवाई तथा वहां उपस्थित महिला सुरक्षा कर्मियों ने भी कहा कि किस तरह उनके साथ काफी गंदा सलूक कोयला चोरों द्वारा किया जाता है जिससे वहां ड्यूटी करना काफी मुश्किल है। उक्त कोलयरी के कोल कर्मियों ने कहा कि पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती है तो हम कोलयरी का उत्पादन तथा संचालन पूरी तरह से ठप कर देंगे। विरोध करने पर भट्ठा संचालक और उसके गुरगे द्वारा स्थानीय लोगों से मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं।

Categories: