31 सूत्री मांग पत्र यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने भूली नगर प्रबंधक को सौंपा

यूनियन की मांग पत्र पर हो जल्द वार्ता – भागवत तिवारी

श्रमिक हित और समुचित विकास की अवधारणा होगी मूर्त – बिनोद कुमार सिंह

भूली। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की भूली नगर प्रशासन और रीजनल हॉस्पिटल शाखा की ओर से भूली नगर प्रशासन को 31 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है।

यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने भूली नगर प्रशासन से अपनी मांगों पर वार्ता करने का आग्रह किया है। जिसमें मुख्य रूप से आवास विभाग और कल्याण विभाग से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। वहीं भूली में बीट ए के अंतर्गत आने वाले आवास की मरम्मत पानी की उपलब्धता और श्रमिको के अवकाश के उपरांत समय सीमा में आवास पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

रीजनल हॉस्पिटल में सुविधा बढ़ाने को लेकर हॉस्पिटल में शौचालय की व्यवस्था वाहन की व्यवस्था के साथ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने को लेकर महिला और पुरुष वार्ड को चालू करने की मांग शामिल किया गया है।

भूली नगर प्रशासन शाखा के सचिव भागवत तिवारी ने बताया कि प्रबंधक से 31 सूत्री मांग पत्र सौंप कर कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण और श्रमिको के सुविधा के साथ कई कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मांग रखा गया है। प्रबंधन जल्द ही वार्ता करे और हमारी मांगों पर गंभीरता से चर्चा करे।

वहीं रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि श्रमिक हित और समुचित विकास की अवधारणा मूर्त होगी। हमारी मांग कल्याण और विकास से जुड़े मुद्दे पर प्रबंधक से वार्ता करना है। पुराने लंबित मामलों पर वार्ता कर श्रमिको के हित में निर्णय लेना है। श्रमिक हित को प्रबंधक नजर अंदाज नहीं कर सकता। पुरानी व्यवस्था नहीं चलेगी। नई कार्य संस्कृति को अपनाना होगा जिस में श्रमिको के हित की रक्षा होगी और सुविधा और कल्याण बढ़ेगा।

Categories: